03/09/2020
खाते से 65 हजार रुपए दूसरे खाते में जमा हुए
सरकारी कर्मचारी के खाते से एक अन्य खाते में 65 हजार रुपये जमा हो गए। पीडि़त ने पुलिस और बैंक को मामले की जानकारी दी है। सिविल लाइंस कोतवाली, रुडकी के भागीरथी कुंज निवासी निश्चित निशित सिंघल ने बताया कि उनके बैंक खाते से 65 हजार रुपए किसी अन्य खाते में जमा हो गए। मामले की जानकारी बैंक को दी गई। मगर बैंक की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि बैंक प्रबंधक को नोटिस भेज कर खाते के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।