साठ ग्राम स्मैक के साथ दो बाइक सवार गिरफ्तार

साठ ग्राम स्मैक के साथ दो बाइक सवार गिरफ्तार

विकासनगर। हरबर्टपुर चौकी पुलिस ने हरबर्टपुर-विकासनगर-यमुनोत्री हाईवे पर स्मैक तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने साठ ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपियों की बाइक को सीज कर पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुककदमा दर्ज किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गयी है। देर रात को हरबर्टपुर चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार पुलिस कर्मियों के साथ हरबर्टपुर-विकासनगर- यमुनोत्री हाईवे पर गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने दो बाइक सवारों के पास स्मैक होने की सूचना दी। जिस पर पुलिस ने हरबर्टपुर विकासनगर के बीच जैन गेट के पास बाइक सवारों को घेरकर पकड़ लिया। आरोपियों की तलाशी लेने पर दोनों के पास से स्मैक बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों में इल्ताफ पुत्र इशहाक, निवासी वार्ड नंबर आठ ढकरानी से 52 ग्राम स्मैक व दूसरे आरोपी अशफाक पुत्र शार्क निवासी ढाकी निकट सहसपुर से आठ ग्राम स्मैक बरामद की। कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। बताया कि दोनों आरोपी शातिर हैं। पहले भी दोनों के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज है। पुलिस की टीम में चौकी इंचार्ज हरबर्टपुर, कांस्टेबल प्रवीण, विजय, नवीन, जितेंद्र शामिल रहे।

शेयर करें..