600 से अधिक युवाओं का हुआ कोरोना टेस्ट

चम्पावत। पाटी में 600 से अधिक युवाओं का कोरोना टेस्ट किया गया। पाटी ब्लॉक के अभ्यर्थियों की भर्ती 21 फरवरी को होनी है। कोरोना टेस्ट को लेकर सुबह सात बजे से ही युवाओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई। डॉ.आभाष सिंह ने बताया कि छह सौ से अधिक युवाओं का कोरोना टेस्ट किया गया। सुरक्षा को लेकर पुलिस का बंदोबस्त किया गया था। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी ने युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए अस्पताल परिसर में भोजन की व्यवस्था की थी। स्वास्थ्य टीम में डॉ. राकेश डॉ. हिमांशु, डॉ, विकास, फार्मासिस्ट प्रकाश, तारा सिंह, दिनेश चंद्र आदि शामिल रहे। पुलिस टीम में एसआई चंद्र सिंह रावत, एसआई नंदन सिंह राठौर, कांस्टेबल अनिल कुमार, इंदर सिंह, आसिफ अंसारी शामिल रहे। वहीं भोजन कराने वालों में ललित पाटनी, पुष्कर भट्ट, पूरन भट, रामू पाटनी, संजय रावत, पान सिंह, राहुल मेहता, कुंदन बोहरा, चतुर सिंह मेहता ,नरेंद्र अधिकारी, प्रकाश भट्ट, भुवन भट्ट आदि शामिल रहे। इधर चम्पावत में गुरुवार को डॉ.मनीष बिष्ट के नेतृत्व में 20 युवाओं का कोरोना टेस्ट किया गया।