60 वर्ष से अधिक आयु के आवेदक नहीं कर सकेंगे हज यात्रा

हज आवेदकों को कोविड की दोनों वैक्सीन लगी होनी अनिवार्य
6 माह से किसी भी बीमारी से ग्रसित हैं तो नहीं होगी उनको भी हज यात्रा पर जाने की इजाजत

रुडकी। हज यात्रा पर जाने वाले हज आवेदकों को कोविड से बचाव की दोनों वैक्सीन लगानी अनिवार्य होगी। साथ ही कोई भी हज आवेदक 6 माह से किसी भी बीमारी से ग्रस्त रहा तो उन्हें हज यात्रा पर जाने की इजाजत नही होगी और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले हज आवेदक इस बार भी हज यात्रा पर नही जाएंगे। हज कमेटी उत्तराखंड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। हज कमेटी उत्तराखंड के चेयरमैन शमीम आलम ने बताया कि सऊदी सरकार व हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई के अनुसार केवल वही लोग हज पर जा सकेंगे। जिन्होंने कोरोना से बचाव की दोनों वैक्सीन लगवाई होंगी। साथ ही उनके पास इसका सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है। साथ ही सर्टिफिकेट को हज कमेटी की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।तथा हज आवेदक मेडिकली फिट और स्वस्थ होना चाहिए। यदि 6 माह के भीतर किसी भी बीमारी से ग्रसित रहा है तो उनको हज यात्रा पर जाने की इजाजत नही होगी। हज 2021 में जो भी हज आवेदक हज यात्रा पर जाना चाहते हैं उनके ऑनलाइन फार्म में हा या न पर टिक करना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में सऊदी सरकार के स्वस्थ्य विभाग के निर्देश प्राप्त हुए है जिसके बाद हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई ने अवगत कराया गया है कि वर्तमान में हज आवेदकों की आयु 18 वर्ष 60 वर्ष तय की गई है। जिन हज आवेदकों की आयु 60 वर्ष से अधिक है उनका चयन स्वत: निरस्त कर दिया जाएगा।


Exit mobile version