60 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

रुद्रपुर। रंपुरा पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को पकड़ लिया। युवक के पास से 60 इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी युवक ने बताया वह इंजेक्शन को रुद्रपुर में बेचने के लिए लाता है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। किच्छा से पहाड़गंज मार्ग तक रंपुरा पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान उन्हें इंद्रा चौक की तरफ से एक युवक आता दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम जाहिद कलुआ पुत्र शमशाद निवासी खेड़ा बताया। पुलिस ने उसके हाथ में रखी थैली से 60 नशीले इंजेक्शन बरामद किए। पूछताछ में आरोपी ने बताया वह इंजेक्शन बहेड़ी से लाकर रुद्रपुर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर नशे के शौकीन लोगों को बेचता है और अपना खर्च चलाता है। पुलिस ने आरोपी युवक को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया।