छह चेन लूट में अभी तक कोई सुराग नहीं, क्या रहा एसएसपी साहब…
देहरादून। छह चेन लूट के मामले में डीआईजी जन्मेजय खंडूरी की तरफ से थानाध्यक्षों की दी गई हटाने की वार्निंग अवधि पूरी हो गई। अभी लुटेरे पकड़ में नहीं आए हैं। डीआईजी का कहना है कि बदमाशों की गिरफ्तारी बची है। ऐसे में थानेदारों को राहत दी जा रही है। उनका कहना है कि जल्द ही टीमें देहरादून लौट आएंगी। इन टीमों में तीन थानेदार भी दबिश में लगे हुए हैं।
गुरुवार को दून में छह चेन लूट की घटनाओं के बाद पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। शनिवार को डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी ने जिले के पांच थानेदारों को 48 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया था। उन्होंने अपने कार्यालय में बुलाई पत्रकार वार्ता में कहा था कि पांचों थानेदारों को लूट में दो दिन में रिजल्ट न आने पर सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसके लिए सोमवार को शाम पांच बजे तक का समय था। यह समय समाप्त हो गया। अब उनका कहना है कि थानेदारों को थोड़ी राहत दी गई है। बताया जा रहा है कि उन्हें सभी सुराग मिल चुके हैं। अब केवल गिरफ्तारी होनी शेष है। हालांकि, मजबूत सुराग मिलने की बात हटाने की चेतावनी दिए जाने के दौरान भी कही गई थी। डीआईजी ने बताया कि गिरफ्तारी को गई टीमों में तीन थानेदार भी शामिल हैं। इसके अलावा अन्य दफ्तरों में तैनात दरोगाओं को भी दबिश में लगाया गया है। विभिन्न टीमों से लीड मिली है। ऐसे में फिलहाल थानेदार बच गए हैं।