पांच सूत्रीय मांगों को संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की भूख हड़ताल जारी

पिथौरागढ़। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। कर्मियों ने कहा जब तक शासन-प्रशासन उनकी मांगें नहीं मान लेता वे पीछे नहीं हटेंगे।
शुक्रवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मी टकाना स्थित रामलीला मैदान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और बाद में भूख हड़ताल पर बैठ गए। कर्मियों ने शासन-प्रशासन गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा बीते दो माह से वे वेतन और नौकरी बहाल करने को संघर्षरत हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। कहा कभी वे प्रशासनिक कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं तो कभी जनप्रतिनिधियों के। बावजूद इसके उनकी सुनवाई नहीं हो रही। कर्मियों ने सरकार से सभी की नौकरी बहाल करने, वेतन, उपनल के माध्मय से नियुक्ति देने, बीमा और जीएसटी के दायरे से हटाए जाने की मांग की है।


Exit mobile version