5 लाख की चरस व स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
नई टिहरी(आरएनएस)। मुनिकीरेती पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में 12.02 ग्राम स्मैक के साथ 52 वर्षीय गोपाल जायसवाल उर्फ गोपाली पुत्र स्व. जुगल किशोर निवासी चंदेश्वर नगर चंद्रभागा थाना ऋषिकेश और 19 वर्षीय युवराज पुत्र नत्थु राम निवासी ग्राम भितरी थाना मोरी जिला उत्तरकाशी शामिल है। चरस और स्मैक की कीमत पांच लाख बताई जा रही है। आरोपी गोपाल के पास से स्मैक बेचने में इस्तेमाल किये जाने वाला इलेक्ट्रानिक तराजू भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस और सीआयू की टीम ने शनिवार रात को 250 ग्राम चरस के साथ आरोपी गोपाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा स्थानीय थाने में दर्ज कर लिया गया है। जबकि कैंपटी पुलिस ने आरोपी युवराज को रविवार दोपहर को यमुना पुल के निकट से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भी सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। आरोपी गोपाल के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में ऋषिकेश और मुनिकीरेती में अन्य मामले भी दर्ज हैं।