5 हजार का ईनामी वाण्टेड हिस्ट्रीशीटर रामू कट्टा गिरफ्तार, अल्मोड़ा नैनीताल समेत दिल्ली में भी दर्ज़ हैं मुक़दमे

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय, एससएपी अल्मोडा ने जनपद के ईनामी/मफरुर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु मुहीम चलाई हुई है। इस अभियान को लेकर जनपद के समस्त सीओ/ थाना प्रभारियों व एसओजी/एएनटीएफ टीम को जनपद के ईनामी/मफरुर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

18 दिसंबर 2022 को थाना चौखुटिया में पंजीकृत मुक़दमे से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रमेश चन्द्र जोशी उर्फ़ रामू कट्टा पुत्र नारायण दत्त जोशी निवासी ग्राम चांदीखेत, थाना चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना चौखुटिया पुलिस द्वारा काफी प्रयास कर अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी परन्तु अभियुक्त रमेश चन्द्र जोशी ऊर्फ रामू कट्टा पुलिस के हाथ नही लग पा रहा था।
फरार/वांछित अभियुक्त रमेश चन्द्र जोशी ऊर्फ रामू कट्टा की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण में ईनामी अभियुक्त रमेश चन्द्र जोशी ऊर्फ रामू कट्टा की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी चौकी मासी उपनिरीक्षक राहुल राठी के नेतृत्व में गठित चौखुटिया पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी/सूचना संकलन कर अथक प्रयासों के बाद 24 जनवरी को ईनामी अभियुक्त रमेश चन्द्र जोशी ऊर्फ रामू कट्टा को गैरसैण बॉर्डर पर पांडुवाखाल से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर वादी से लूटा पर्स व अन्य कागजात बरामद करते हुए पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त रमेश चन्द्र जोशी ऊर्फ रामू कट्टा थाना चौखुटिया का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरुद्ध कई अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त रमेश चन्द्र जोशी पर अल्मोड़ा के अतिरिक्त दिल्ली और नैनीताल जनपद में भी मुक़दमे कायम हैं।
यहाँ पुलिस टीम में प्रभारी चौकी मासी उपनिरीक्षक राहुल राठी, हेड कांस्टेबल प्रदीप रौतेलाकांस्टेबल नवीन गिरी, थाना चौखुटिया शामिल रहे।


Exit mobile version