599 रुपये की खरीद पर आईफोन गिफ्ट में पाने के झांसे शिक्षिका ने गंवाए 4.17 लाख
देहरादून। ऑनलाइन पोर्टल पर 599 रुपये का सामान खरीदने पर एप्पल का कीमती मोबाइल फ्री पाने के झांसे में सरकारी स्कूल की शिक्षिका साइबर ठगी का शिकार हो गई। साइबर ठगों ने ऑफर का झांसा देकर महिला को 4.17 लाख रुपये का चूना लगा दिया। इतने रकम में महिला खुद तीन आईफोन खरीद सकती थी।
साइबर धोखाधड़ी का शिकार राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेण्डाल चकराता की शिक्षिका पारुल सरकार निवासी श्यामपुर प्रेमनगर हुई। उन्होंने बीते 10 जून को इंडिया स्मार्ट डाट कॉम पोर्टल पर 599 रुपये का एक सामान ऑनलाइन आर्डर किया। जिसमें कंपनी ने एक आई फोन गिफ्ट के रूप में देने की बात कही। इसके बाद अगले दिन महिला को फोन डिलीवरी देने का झांसा देकर जीएसटी चार्ज के रूप में 7919 रुपये लिए गए। इसके बाद अलग-अलग झांसा देकर आरोपी महिला से अपने दिए बैंक खातों में रकम जमा कराते रहे। उन्होंने 4.17 लाख रुपये जमा करवा लिए। इसके बाद भी महिला को फोन नहीं मिला। न ही रकम वापस मिली। महिला की तहरीर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से प्रेमनगर थाने पहुंची। प्रेमनगर थानाध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।