588 यात्रियों से रेलवे ने जुर्माना वसूला

हल्द्वानी। बिना टिकट यात्रा अथवा अनियमित टिकट के साथ तथा बिना बुक सामान के साथ यात्रा कर रहे लोगों के खिलाफ रेलवे ने अभियान चलाया। बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर कानपुर-मथुरा रेल खंड पर सघन टिकट जांच अभियान चला। इसमें 588 यात्रियों को बिना टिकट-अनियमित टिकट और बिना बुक कर ले जा रहे सामान के साथ पकड़ा। इसके बाद इन यात्रियों से जुर्माने के रूप में 4,38,350 रुपये वसूले। अभियान का नेतृत्व सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशांत कुमार ने किया। टीम में संजय श्रीवास्तव, फखरुद्दीन अली, एनपी सिंह सहित कुल 25 टिकट जांच कर्मियों ने हिस्सा लिया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version