55 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब तीन लाख पचास हजार रुपये

विकासनगर। बरेली यूपी से स्मैक तस्करी करने आये एक आरोपी को डाकपत्थर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 55 ग्राम स्मैक व इलैक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेशकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब तीन लाख पचास हजार रुपये आंकी गयी है। डाकपत्थर चौकी पुलिस को शनिवार को बड़े पैमाने पर स्मैक तस्करी की सूचना मुखबिर से मिली। जिस पर चौकी प्रभारी हिमानी चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को दबोच लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर उससे 55 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। आरोपी शेखर पुत्र राजू श्रीवास्तव निवासी कस्बा फरीदपुर थाना फरीदपुर जिला बरेली को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बरेली से स्मैक बेचने आया था। यहां कुछ लोगों को अच्छे दाम देने को लेकर सौदा तय हुआ था। लेकिन वह पुलिस की पकड़ में आ गया है। कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेशकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। पुलिस की टीम में कांस्टेबल धर्मेंद्र बिष्ट, नरेंद्र सिंह, व संदीप कुमार शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version