55 साल से अधिक उम्र के कर्मचारी से ड्यूटी न ली जाए: डीआईजी

देहरादून। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने आदेश दिया है कि पुलिस में 55 साल से अधिक वाले किसी भी कर्मचारी से ड्यूटी न ली जाए। यदि बेहद आवश्यक हो तो उन्हें बहुत ही एहतियात के साथ बुलाया जाए। इसके अलावा जिस कर्मचारी को लगता है कि कोरोना टेस्ट होना आवश्यक है, उसका टेस्ट कराया जाना चाहिए। दरअसल, बीते कुछ दिनों में जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में पुलिस विभाग भी सतर्क हो गया है ताकि इस वायरस की चेन को तोड़ा जा सके। इस मामले में डीआईजी ने सभी थानों और अनुभागों में 55 वर्ष से अधिक वाले कर्मचारियों के संबंध में यह आदेश जारी किया है।


Exit mobile version