काम की खबर : चार मई को होगा एनआईओएस का छूटा हुआ पेपर

देहरादून। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान एनआईओएस का पेंटिंग पेपर ना दे सकने वाले विद्यार्थियों के लिए एक और मौका है। संस्थान चार मई को ये पेपर दोबारा कराने जा रहा है। जिसमें छूटे हुए विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। एनआईओएस के क्षेत्रीय निदेशक हरदीप सिंह ने बताया कि जिन विद्यार्थियों के पेपर छूट गए थे वे इसे दोबारा दे सकते हैं। यह परीक्षा उसी परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित कि गई है जो परीक्षा केन्द्र शिक्षार्थीयों को पहले से आवंटित है। इस परीक्षा के लिए शिक्षार्थी एन.आई.ओ. एस की वेबसाइट www.nios.ac.in और sdmis.nios.ac.in में जाकर हॉल हॉल टिकट डाउनलोड कर परीक्षा दे सकते है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!