चार जून से लापता व्यक्ति का शव आईटी पार्क पिछले गेट के पास मिला

देहरादून। डीएवी कॉलेज रोड करनपुर से चार जून को लापता हुए व्यक्ति का शव गुरुवार रात को आईटी पार्क के पिछले गेट के पास पड़ा मिला। शव करीब एक दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। उस पर मक्खियां घूम रही थीं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मौत की वजह पीएम रिपोर्ट में साफ होगी। कहा जा रहा है कि मृतक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
आईटी पार्क चौकी इंचार्ज धनीराम पुरोहित ने बताया कि गुरुवार रात आईटी पार्क के पिछले गेट से दस कदम की दूरी पर एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक जेब से पहचान के लिए कोई दस्तावेज नहीं मिला। मौके से शव को कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। शिनाख्त के लिए वायरलेस पर जिले के थानों को सूचना जारी की गई। बताया कि मृतक नीले रंग की जींस और लाल टी शर्ट पहने हुए है। तब पता लगा वह संजीव शर्मा (36) पुत्र भगवान शर्मा निवासी डीएवी कॉलेज, करनपुर देहरादून है। वह घर से चार जून को रात नौ बजे लापता हुआ था। संजीव के भाई विजय ने पांच जून को डालनवाला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर डालनवाला एनके भट्ट ने मृतक के परिजनों शव की शिनाख्त की। इसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!