पीसीएस-जे की प्रारंभिक परीक्षा 46 फीसदी ने छोड़ी
हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा-2023 की प्रारंभिक परीक्षा में 46.53 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पीसीएस-जे की प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 25239 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि रविवार को आयोग की ओर से पीसीएस जे-2023 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे के बीच कराया गया। यह परीक्षा राज्य के अल्मोड़ा, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून एवं पौड़ी गढ़वाल जनपद में बनाए गए कुल 56 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। पीसीएस-जे की प्रारंभिक परीक्षा के लिए हरिद्वार में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सचिव ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 25239 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इस परीक्षा में 13496 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 11783 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 53.47 रहा, जबकि अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 46.53 फीसदी रही है। सचिव ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस-जे की परीक्षा शांतिपूर्ण रही है।