44.5 ग्राम स्मैक सहित महिला गिरफ्तार

हरिद्वार।  रानीपुर कोतवाली पुलिस व सीआईयू टीम ने करीब साढ़े चार लाख रूपए कीमत की स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गयी 55 वर्षीय महिला पिरान कलियन की निवासी है। नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीपुर पुलिस ने महिला को रेगुलेटर पुल सलेमपुर के समीप से गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से 44.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसकी कीमत करीब साढ़े लाख रूपए बतायी जा रही है। रानीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला के कब्जे से स्मैक के साथ इलेक्ट्रिक तराजू भी बरामद हुई है। गिरफ्तार की गयी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में सीओ सदर हेमेंद्र सिंह नेगी, कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, सीआईयू निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिट, एसआई रंजीत तोमर, एसआई अरविन्द रतूड़ी, कांस्टेबल संदीप सेमवाल, महिला कॉन्स्टेबल पूजा, हेमलता, सीआईयू कांस्टेबल हरवीर, मनोज, नरेंद्र, वसीम व एडीटीएफ कॉन्स्टेबल दीपक चौधरी शामिल रहे।