40 प्रतिशत बढ़े चारधाम यात्रा किराया: टीजीएमओसी

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा में वाहनों का संचालन करने वाली टीजीएमओसी ने 2022 की यात्रा के किराए में 40 प्रतिशत बढ़ोत्तरी करने का मुद्दा परिवहन आयुक्त से उठाया है। कहा कि पिछले दो साल में डीजल से लेकर टायर, बीमा, लेबर चार्ज में कई गुना वृद्धि हुई है, जबकि प्रति यात्री किराया बीते चार साल से नहीं बढ़ा है। टिहरी गढ़वाल मोटर ऑनर्स कॉरपोरेशन (टीजीएमओसी) के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी ने देहरादून में परिवहन आयुक्त से चारधाम यात्रा के किराये के मुद्दे को लेकर मुलाकात की। परिवहन आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर बताया कि हाल ही में संज्ञान में आया है कि नोडल अधिकारी चारधाम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब के किराये बढ़ाने पर रोक लगाने का प्रयास कर रहे हैं। यह किसी भी दशा में व्यवहारिक नहीं है। बताया कि कोविड के चलते पिछले दो साल से परिवहन व्यवसायी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं, इसकी भरपाई करना मुश्किल है। 18 फरवरी 2020 को राज्य परिवहन प्राधिकरण ने किराया निर्धारण समिति की ओर से प्रस्तुत संस्तुति के आधार पर किराया निर्धारित किया था, जो अब प्रासंगिक नहीं है। टीजीएमओसी अध्यक्ष ने तर्क रखा कि 2020 की तुलना में 2022 में बस चैसिस में 34.28 प्रतिशत, बस बॉडी में 40 प्रतिशत, डीजल जो दो साल पहले 67 रुपये प्रतिलीटर था अब बढ़कर 97.34 प्रति लीटर हो गया है। यानी कि डीजल के दामों में 44.70 प्रतिशत वृद्धि हुई है। लिहाजा 2020 में किराया निर्धारण समिति की ओर से प्रस्तुत किराया दरों का दोबारा निर्धारण करते हुए 40 प्रतिशत बढ़ाया जाए। टीजीएमओसी अध्यक्ष ने बताया कि परिवहन आयुक्त ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।