सडक़ सुधारीकरण की मांग को लेकर गंगोलीहाट-बेरीनाग मार्ग पर किया 4घंटे चक्काजाम

पिथौरागढ़। सडक़ सुधारीकरण की मांग को लेकर महादेव सेना संघर्ष समिति के बैनर तले गंगोलीहाट-बेरीनाग मार्ग पर जाड़ापानी के पास चार घंटे का चक्काजाम किया लगाया। इस दौरान भारी संख्या में वाहन फंसे रहे। वार्ता के लिए पहुंचे पीएमजीएसवाइ के अधिकारियों को प्रदर्शनकारियों ने जमकर खरीखोटी सुनाई और घेराव किया। सडक़ सुधारीकरण की मांग को लेकर महादेव संघर्ष समिति के लोगों ने अध्यक्ष आदित्य मेहरा के नेतृत्व में गंगोलीहाट-बेरीनाग मार्ग के जाड़ापानी के पास सुबह दस बजे सड़ृक पर बैठकर जाम लगा दिया। जाम लगने से दोनों तरफ भारी संख्या में वाहन फंस गए। प्रदर्शनकारियों द्वारा पीएमजीएसवाइ, प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। चक्काजाम की सूचना मिलने पर पीएमजीएसवाइ के अधिकारी मौके पर पह्रुंचे। प्रदर्शनकारियों द्वारा उन्हें जमकर खरीखोटी सुनाई गई। प्रशासन की तरफ से एसडीएम अभय प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार दिनेश कुटौला,थानाध्यक्ष गंगोलीहाट प्रकाश पांडेय, पीएमजीएसवाइ के अवर अभियंता पंकज उप्रेती आदि पहुंचे। एसडीएम की मौजूदगी में पीएमजीएसवाइ के अधिकारियों द्वारा 25 नवंबर तक सडक़ सुधारीकरण का कार्य वर्तमान ठेकेदार द्वारा नहीं किए जाने पर उसका इस्टीमेट रद कर नए सिरे से टेंडर लगाने का लिखित आश्वासन दिया। लिखित आश्वासन मिलने पर दो बजे जाम खोला गया। जब जाकर फंसे वाहन निकले। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रू प से जिपं सदस्य चंदन वाणी, पूर्व कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष महेश डसीला, कुंदन सिंह, अर्जुन सिंह, महेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह मेहरा, नवीन कुमार, पवन कुमार, पंकज कुमार आदि शामिल थे। बतादें कि महादेव सेना संघर्ष समिति ने शुक्रवार को ही सडक़ को लेकर चक्काजाम का एलान किया था। जिसकी सूचना उन्होंने प्रशासन को भी दी थी।


Exit mobile version