चार दिन पहले डूबे युवकों के शव बरामद

ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व अलग-अलग गंगाघाटों पर डूबे दोनों युवकों के शव पुलिस ने गुरुवार को बरामद कर लिए हैं। शवों की पहचान के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए इन्हें एम्स अस्पताल भेज दिया है। मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह तपोवन और शिवपुरी बीच पर गंगा में स्नान करते समय दिल्ली और बिहार के युवक डूब गए थे। उनकी तलाश में एसडीआरएफ की टीम लगातार गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। गुरुवार को दोनों के शव मिल गए। शिवपुरी चौकी इंचार्ज सुनील पंत ने बताया की शिवपुरी बीच पर डूबे आशीष पुत्र रोहताश निवासी 157, मोहम्मदपुर कजरी, थाना कुंजावाला, दिल्ली का शव शिवपुरी बीच पर पुलिस ने बरामद कर लिया है। उधर, एसडीआरएफ उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि तपोवन स्थित सच्चाधाम आश्रम के पास परिवार के साथ स्नान करते समय राहुल राज पुत्र परमानंद गुप्ता निवासी मेहंदी गंज, पटना, बिहार गंगा में बह गया था। राहुल का शव भी एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को बैराज जलाशय से बरामद कर लिया है।


Exit mobile version