तीन ट्रेनों को नौ मई और मसूरी एक्सप्रेस को 10 मई से अगले आदेशों तक किया रद्द

देहरादून। रेलवे ने दून-दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी, जनशताब्दी और नंदादेवी एक्सप्रेस को नौ मई और मसूरी एक्सप्रेस को 10 मई से अगले आदेशों तक रद करने का निर्णय लिया है। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोमकर ने बताया कि नॉर्दर्न रेलवे की और से मिले पत्र के अनुसार देहरादून से चलने वाले देहरादून – दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून – दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस और देहरादून – कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस को नौ मई से अगले आदेशों तक रद कर दिया गया है। जबकि देहरादून – दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस को 10 मई से अगले आदेशों तक रद किया गया है। ऐसे में अब देहरादून से लिंक एक्सप्रेस, राप्ती गंगा एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, उपासना व काठगोदाम एक्सप्रेस का संचालन जारी रहेगा। देहरादून- काठगोदाम एक्सप्रेस पूर्व में ही रद हो चुकी है। सभी ट्रेने यात्रियों की घटती संख्या के चलते रद्द की गई हैं।