
विकासनगर। ढकरानी विद्युत गृह के कर्मचारियों की एक बैठक में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गयी। चर्चा के बाद कर्मियों ने यूजेवीएनएल प्रशासन को अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि यदि उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण नहीं किया जाता तो 25 मार्च को गेट मिटिंग कर एमडी को ज्ञापन सौंपेंगे। ढकरानी पावर हाउस परिसर में आयोजित बैठक में कर्मचारियों ने वेतन से रिकवरी न किये जाने की मांग की। तकनीशियन ग्रेड दो विद्युत व यांत्रिक के कर्मचारियों की अगली एसीपी को अवर अभियंता, सहायक अभियंता, अधिशासी अभियंता के समान देने की मांग की है। विभाग में कार्यरत समस्त कर्मचारियेां की विद्युत टैरिफ स्वीकृत करने की मांग की गयी है। बैठक में बीएम तिवारी, राकेश कश्यप, कलम सिंह चौहान, परमेंद्र कुमार, सैजाद अहमद, दीपक अलमियां, वीरेंद्र पाल, राम निवास, जसवीर सिंह, जगदीश, होशियारसिंह, कमलकांत, उमादेवी, कांता देवी, कैलाश चंद्र जोशी, निखिल गुरुंग, भगवान लाल उपस्थित आदि मौजूद रहे।


