तीन साल से फरार वारंटी नोएडा से गिरफ्तार

नई टिहरी। चंबा थाना पुलिस ने बीते तीन साल से एनआई ऐक्ट के मामले में फरार चल रहे एक वारंटी को यूपी के नोएडा से गिरफ्तार किया है। चंबा थाने के एसएचओ एसएस बुटोला ने बताया कि धारा 138 एनआई ऐक्ट के मामले में न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नई टिहरी ने अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र बाबूराम निवासी भदामई, थाना चौबिया जिला इटावा (उत्तर प्रदेश) का लगातार एनबीडब्ल्यू जारी किया जा रहा था। वारंटी पिछले लगभग 3 वर्षों से अपने घर से फरार चल रहा था। न्यायालय ने पुनः अभियुक्त का एनबीडब्ल्यू जारी किया। मामले में एसएचओ चंबा एलएस बुटोला ने वारंटी की तलाश व गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। जिसमें एसओजी को भी शामिल किया गया। टीम ने गहन जांच-पड़ताल करते हुए अभियुक्त मनोज को सेक्टर 110, नोएडा (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया है। जहां वह छिपकर रह रहा था। अभियुक्त मनोज को न्यायलय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपी को पकड़ने में एसआई दीपक लिंगवाल, राजेश वर्मा और कांस्टेबल नजाकत की भूमिका अहम रही।