3 अक्टूबर को सीएम आवास का घेराव कर धरना देंगे पुलिस परिवार

देहरादून।  उत्तराखंड पुलिस परिवार ने 3 अक्टूबर को गांधी पार्क से मुख्यमंत्री आवास को धरने का ऐलान किया है। धरने में उत्तराखंड के समस्त मातृशक्ति बच्चे तथा जवानों के परिजनों की महारैली का आयोजन किया गया है, 4600 ग्रेड पे के संबंध में सरकार ने समितियां बनाई हुई है, ऐसी समितियों का बनाने से क्या फायदा जिनका निर्णय आज तक नहीं आ पाया है। बार-बार समितियों से और सरकार से यही आश्वासन मिलता रहा है 4600 ग्रेड पे की प्रक्रिया जल्द ही लागू होगी, कब होगी यह जवाब सरकार के पास नहीं है, उत्तराखंड पुलिस परिवार की मातृशक्ति का ऐलान है कि 3 अक्टूबर के धरने की जिम्मेदार सिर्फ सरकार और आला अधिकारियों की होगी। पुलिस परिवार का ऐलान है कि अगर 3 अक्टूबर धरने की वजह से जवानों के ऊपर किसी भी तरह की कार्रवाई या जवानों का मानसिक उत्पीड़न किया गया या धरने के लिए परिवार को रोका टोका गया तो इसके जिम्मेदार भी सरकार होगी। उत्तराखंड की पुलिस परिवार की बहनों ने उत्तराखंड अधिकारी- क्रमिक- शिक्षक महासंघ को भी अपने आगामी 3 अक्टूबर के धरने के समर्थन के लिए अपील की।


Exit mobile version