जल्दी पैसा कमाने की चाह में अल्मोड़ा स्मैक बेचने आये तस्कर 32.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

अल्मोड़ा। दिनाॅक- 27.01.2021 को एसओजी अल्मोड़ा एवं कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम चौसली के पास डोबा तिराहे के पास वाहन मो0सा0 यूके-04एसी-2938 को चैक किये जाने पर सचिन गुप्ता उम्र- 28 वर्ष पुत्र ईश्वर चन्द्र गुप्ता निवासी- नई आबादी, जीतपुर नेगी, हल्द्वानी नैनीताल, विक्की आर्या उम्र- 24 वर्ष पुत्र संजय आर्या निवासी- मोहल्ला नई बस्ती राजपुरा, हल्द्वानी नैनीताल के कब्जे से 32.15 ग्राम स्मैक (कीमत- 3,20,000 रूपये) बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। लिप्त वाहन को सीज किया गया है।
उक्त सम्बन्ध में एसओजी प्रभारी भूपेन्द्र बृजवाल ने बताया कि नशे की तस्करी को रोकने हेतु लगातार सर्च अभियान के दौरान चौसली के पास डोबा तिराहे के पास एक मो0सा0 को रोकने पर वाहन में सवार दोनों युवक घबराये व संदिग्ध प्रतीत होने पर दौराने चैकिग इनके कब्जे से स्मैक बरामद हुई जिन्हें गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि दोनों हल्द्वानी में टुकटुक चालक हैं, अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु हल्द्वानी से स्मैक लाकर अल्मोड़ा में बेचने हेतु ला रहे थे।
गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 नीरज भाकुनी (एसओजी), उ0नि0 ओमप्रकाश नेगी (प्रभारी चौकी धारानौला), का0 दिनेश नगरकोटी (एसओजी), का0 मनमोहन (एसओजी), का0 भूपेन्द्र पाल (एसओजी) शामिल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 1000 रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।


Exit mobile version