तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन

अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया में आयोजित 3 दिवसीय स्काउट गाइड द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हो गया है। समापन अवसर पर छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। शिविर संयोजक व विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर लाल टम्टा ने शिविरार्थियों से शिविर में आयोजित गतिविधियों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। प्रशिक्षक आर.एस खड़ायत ने सभी स्काउट व गाइड को चंद्रयान-3 के बारे में जानकारी दी। साथ ही जंक फूड, नशामुक्ति, स्वच्छता व अनुशासन के बारे में बताया। तीन दिवसीय कैंप में शिविरार्थियों को स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत, स्काउटिंग का इतिहास, विभिन्न प्रकार की गांठें, दिशा ज्ञान, पाक कला, तंबू निर्माण, हाइकिंग, ध्वज शिष्टाचार, प्राथमिक चिकित्सा, स्काउट गाइड ध्वज के साथ ही विभिन्न प्रकार की तालियों को बजाने की जानकारी व प्रशिक्षण दिया। शिविर में 30 स्काउट, 23 गाइड ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षक की भूमिका में डीओसी दिगम्बर दत्त फुलोरिया, आर.एस खड़ायत, आर.सी फुलोरिया, उषा पाल, सुनीता मेर आदि मौजूद रहे।