3 बच्चों की मां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
रुडकी। ननंद से मिलने की बात कहकर घर से निकली तीन बच्चों की मां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। एक बच्चा विवाहिता के साथ है जबकि दो को घर पर छोड़ा है। परिजनों की ओर से पुलिस को मामले से अवगत कराया गया है। पुलिस ने फोन लोकेशन को खंगालना शुरू कर दिया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी बहन की ससुराल सलेमपुर जिला मुजफ्फरनगर में है। जबकि मायका भाटखेड़ी नागल में है। 16 फरवरी को बहन एक बच्चे को लेकर ननंद से मिलने की बात कहकर गणेशपुर जानसठ जिला मुजफ्फरनगर के लिए घर से निकली थी। दो बच्चों को बहन घर छोड़ गई है। जबकि एक बच्चे को साथ ले गई। लेकिन बहन देर रात तक भी ननंद के घर नहीं पहुंची। उन्हें मामले की जानकारी तब मिली जब उन्होंने ननंद के यहां फोन किया। अचानक विवाहिता और बच्चे के लापता होने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। फोन पर संपर्क किया था वह स्विच ऑफ मिला। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताकर पुलिस को मामले की जानकारी दी है। रविवार को परिजन कोतवाली पहुंचे और विवाहिता का फोन नंबर पुलिस को दिया। मांग की है कि जल्द ही विवाहिता को सकुशल बरामद कर लिया जाए। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि फोन नंबर की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। वहीं फोन रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। जो लोग विवाहिता के संपर्क में हैं उनसे पूछताछ की जाएगी।