385 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। 385 ग्राम चरस के साथ प्रेमनगर थाना पुलिस ने कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लायर गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उससे अन्य नशा तस्करों की जानकारी जुटाई गई। प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि बंसीवाला क्षेत्र में नशा तस्कर के पहुंचने की सूचना मिली। क्षेत्र में चेकिंग करते हुए पुलिस ने एक आरोपी की तलाशी ली। उसकी पहचान अरविंद कुमार (33) पुत्र राजवीर सिंह निवासी पट्टी चौधराइन, थाना बड़ौत, जिला बागपत (यूपी) हाल निवासी राजेश्वरनगर, रायपुर के रूप में हुई। आरोपी पिछले करीब सात साल से दून में रहकर बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का काम करता है। बीते कुछ समय से कारोबार सही नहीं चलने पर वह नशा के धंधे में उतरा। गिरफ्तारी के वक्त आरोपी क्षेत्र के हॉस्टल में नशा सप्लाई देने पहुंचा था।

error: Share this page as it is...!!!!