35 किलो गांजे के साथ तीन गिरफ्तार

हल्द्वानी। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को तीन लोगों को 35 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। गांजा तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने इनाम की घोषणा की है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सोमवार को उनके नेतृत्व में पुलिस टीम आमडंडा की तरफ जा रही थी। इसी बीच पीडब्ल्यूडी कार्यशाला के सामने रानीखेत रोड पर लखनपुर में एक स्कार्पियो गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी थी जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे। यातायात प्रभावित कर रहे इस वाहन चालक को टोकने पर एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर भागने लगा। तीनों व्यक्तियों को पकड़कर गाड़ी की तलाशी ली गयी। गाड़ी के पीछे डिग्गी में छुपाकर रखे गए दो कट्टों में करीब 35 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम धर्मेंद्र सिंह पुत्र बीरेंद्र प्रसाद निवासी सखनपुर, पलविंदर सिंह पुत्र दिलबाग सिंह निवासी हिम्मतपुर और विनोद सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ललितपुर थलीसैण पौड़ी गढ़वाल बताया है। बताया कि आरोपी पर्वतीय क्षेत्रों से गांजा लाकर रामनगर में बेचने की फिराक में थे। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम को एसएसपी ने 5000 रुपये के ईनाम की घोषणा की है।


शेयर करें