शासन ने 35 आईएएस, पीसीएस अधिकारियों के दायित्व पदभार बदले

देहरादून। आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने शासन-प्रशासन और पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है. गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के आयुक्त बदलने के साथ ही ऊधमसिंह नगर की जिलाधिकारी का भी ट्रासफर किया गया है. शासन ने देर रात आईएएस अफसरों समेत कुल 35 नौकरशाहों के विभागों में फेरबदल का आदेश जारी किया।

ऊधमसिंह नगर की जिलाधिकारी रंजना राजगुरु को शासन में अपर सचिव पद पर भेजा गया है आईएएस रंजना की जगह युगल किशोर पंत को ऊधमसिंह नगर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. कुमाऊं आयुक्त सुशील कुमार को गढ़वाल मंडल का आयुक्त व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारधाम देवस्थान बोर्ड बनाया गया है. सचिव रविनाथ रमन से आयुक्त गढ़वाल का दायित्व वापस ले लिया गया है. उन्हें सचिव राजस्व की जिम्मेदारी दी गई है. फिलहाल कुमाऊं मंडल आयुक्त का पद खाली हो गया है.

ऊधमसिंह नगर की जिलाधिकारी रंजना का तबादला शासन में अपर सचिव पद पर भेजा गया है. आईएएस रंजना की जगह युगल किशोर पंत को ऊधमसिंह नगर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. कुमाऊं आयुक्त सुशील कुमार को गढ़वाल मंडल का आयुक्त व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारधाम देवस्थान बोर्ड बन गया है. सचिव रविनाथ रमन से आयुक्त गढ़वाल का दायित्व वापस ले लिया गया है. उन्हें सचिव राजस्व की जिम्मेदारी दी गई है. फिलहाल कुमाऊं मंडल आयुक्त का पद खाली हो गया है.

ऊधमसिंह नगर की डीएम रंजना को अपर सचिव नागरिक उड्डयन के पद पर भेजा गया उन अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद व मुख्य कार्यकारी अधिकारी उकाड़ा की भी जिम्मेदारी होगी. शासन अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को वर्तमान पदों के अलावा ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा का भी दायित्व दिया है.

प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से राज्य संपत्ति व सूचना प्रौद्योगिकी हटा दिया गया है. ये प्रभार अब सचिव अमित सिंह नेगी देखेंगे, उनसे चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा हटा दिया गया है. सचिव मीनाक्षी सुंदर मुख्य परियोजना निदेशक यूजीवीएस आरईएपी की जिम्मेदारी दी गई है, सचिव सचिन कुर्वे से आबकारी हटा कर शैलेश बगौली को दिया गया है.


Exit mobile version