35.34 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर(आरएनएस)। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गुरुवार को क्षेत्र से 35.34 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ट्रांजिट कैंप के एक युवक से स्मैक ली थी। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को गश्त लगाने के दौरान राजा कॉलोनी के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। वह पुलिस को देख भागने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। उसने अपना नाम आकाश पाल पुत्र छत्रपाल सिंह मूल ग्राम मालन खेड़ा थाना कैमरी रामपुर यूपी हाल कृष्णा कॉलोनी थाना ट्रांजिट कैंप निवासी बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 35.34 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!