335 पदों के लिए कैम्पस साक्षात्कार 29 सितम्बर को

आरएनएस ब्यूरो सोलन।

मैसर्ज पाॅयनियर एम्ब्रोयाड्रिज लिमिटिड तथा जेगहम मेडिकल सर्विसिज प्राईवेट लिमिटिड में विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए कैम्पस साक्षात्कार 29 सितम्बर, 2021 को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने आज दी।
उन्होंने कहा कि कैम्पस साक्षात्कार जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय सोलन में प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैसर्ज पाॅयनियर एम्ब्रोयाड्रिज लिमिटिड में विभिन्न प्रकार के आॅपरेटर्ज के 300 पद भरे जाएंगे। इसके लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 8वीं एवं इससे अधिक निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
संदीप ठाकुर ने कहा कि जेगहम मेडिकल सर्विसिज प्राईवेट लिमिटिड में फील्ड एडवाईजर एवं फील्ड सुपरवाईजर के 35 पद भरे जानें हैं। इन पदों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से अधिक तथा शैक्षणिक योग्यता 10वीं एवं इससे अधिक निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी 29 सितम्बर, 2021 को सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय सोलन में कैम्पस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01792-227242, मोबाइल नम्बर 70189-18595, 98170-69798, 98826-74079 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


Exit mobile version