रुडक़ी में मिले 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज

रुडक़ी में गुरुवार को अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अकेले तांशीपुर में 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। बेलड़ा में पांच और विश्वकर्मा धर्मशाला में दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। रुडक़ी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को केवल चार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने राहत की सांस ली थी। लेकिन गुरुवार को आयी कोरोना सैंपल की रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारियों की चिंता को बढ़ा दिया है। गुरुवार को रुडक़ी के तांशीपुर, बेलड़ा और विश्वकर्मा धर्मशाला में मिलाकर कुल 32 कोरोना के मरीज मिले। सबसे अधिक मरीज रुडक़ी के तांशीपुर में मिले। यहां 25 कोरोना मरीज मिले हैं। सीएमएस डॉ.संजय कंसल ने बताया कि सभी कोरोना मरीजों को कोविड केयर सेंटर भेजने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी कोरोना मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर दिया जाएगा।