रुड़की। तीन तलाक और दहेज मांगने के वांछित आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी थी जिसमें उसने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न तथा तीन तलाक दिए जाने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले की जांच महिला उप निरीक्षक अंशु चौधरी को सौंपी गई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। मामले की विवेचना कर रही महिला उपनरीक्षक अंशु चौधरी ने बताया कि आरोपी का नाम आरिफ निवासी ग्राम मुंडलाना है। जिसे चालान करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Posted inहरिद्वार