मास्क नहीं पहने वालों से वसूला 3लाख 5 हजार 5सौ रूपये का जुर्माना

[smartslider3 slider="2"]

कोरोना वायरस से निपटने के लिए सार्वजनिक स्थानों व घरों से बाहर निकलने पर मास्क पहनना जरूरी है। इसके बाद भी कई लोग बिना मास्क के ही सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे है। सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहनकर घूमने वालों से पुलिस जुर्माना वसूल रही है। इसके साथ ही लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने को लेकर जागरूक कर रही है। एसएसपी पौड़ी पी़ रेणुका देवी ने मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने को लेकर सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए है। पुलिस ने बिना मास्क पहनकर घूमने वालों से बीती 22 से 28 तक अभियान चलाते हुए तीन लाख पचास हजार पांच सौ रूपये का जुर्माना वसूला है। एसएसपी ने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए शहर में 10 पार्किंग स्थल चयनित किए गए है। इस संबंध में पालिका प्रशासन को भी निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही आवारा पशुओं व सडक़ किनारे फैली भवन सामग्री को हटाने को भी लेकर पालिका प्रशासन से वार्ता की गई। कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए गांव-गांव जाकर जनप्रतिनिधयों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *