कोविड अस्पताल की खिडक़ी तोडक़र 3 कोरोना संक्रमित कैदी फरार

क्वारंटीन सेंटर से बाइक चोरी का एक आरोपी भी फरार

रुद्रपुर। सितारगंज सेंट्रल जेल से रुद्रपुर लाए गए तीन कोरोना पॉजिटिव कैदी कोविड अस्पताल की खिडक़ी तोडक़र फरार हो गए। इससे पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया है। शनिवार तडक़े दो बजे के करीब मेडिकल कॉलेज के कोविड केयर अस्पताल में हत्या में आजीवन कारावास की सजा पाए आनंद निवासी ग्राम मछरिया मुरादाबाद, गौरव पाल निवासी जाख चौपाया घट्टी मछोड अल्मोड़ा और 10 साल की सजा पाने वाले देवेंद्र धानुक निवासी वार्ड 08 थाना चैनपुर जिला बजरंग नेपाल को भर्ती कराया गया था। कुछ समय बाद तीन कैदी बाथरूम की खिडक़ी तोडक़र फरार हो गए। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष पंतनगर मदन मोहन जोशी और सिडकुल चौकी इंचार्ज अनिल उपध्याय पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली। इसके साथ ही अस्पताल में लगे सीसीटीवी भी खंगाले गए। सीओ ने बताया कि फरार कैदियों की तलाश की जा रही है।

बाइक चोरी का एक आरोपी भी फरार

तीन सजायाफ्ता कैदियों के अलावा बाइक चोरी का एक आरोपी भी फरार हो गया है। शनिवार की सुबह किच्छा रोड स्थित आनंदम होटल में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर से धर्मपाल पुत्र निरंजन लाल निवासी हटा गोटिया थाना अमरिया पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल निवासी मछली बाजार ट्रांजिट कैंप भाग निकला। आरोपी को 18 सितम्बर को थाना ट्रांजिट कैंप में बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, 19 सितंबर को रैपिड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद धर्मपाल को आनंदम होटल लाया गया था। पुलिस चारों आरोपियों को पकडऩे में जुटी है।