तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार

रुडकी। लक्सर के बसेड़ा खादर गांव से तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ लापता हो गई। शाम को पति रुडक़ी से मजदूरी कर वापस लौटा तो तीनों बच्चे रोते मिले। खोजबीन के बावजूद पत्नी का पता नहीं चलने पर उसने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश कर रही है। लक्सर कोतवाली के बसेड़ा खादर गांव के युवक की शादी करीब पंद्रह साल पहले रुडक़ी के मोहल्ला शेखुपुरा की युवती के साथ हुई थी। तब से उसकी पत्नी ससुराल में पति संग रह रही थी। उसका पति पिछले कई साल से रोज रुडक़ी जाकर मेहनत मजदूरी का काम कर रहा है। दो दिन पहले भी युवक काम करने रुडक़ी गया था। शाम को वह घर लौटा तो तीनों बच्चे रोते हुए मिले, जबकि पत्नी वहां नहीं थी। युवक ने पहले आस पड़ोस में पूछताछ की, लेकिन पत्नी का पता नहीं लगा। अगले दिन उसने कई रिश्तेदारों और जानकारों के घर भी जानकारी ली, परंतु पत्नी वहां भी नहीं थी। इसके बाद युवक कोतवाली पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में उसने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिन से उसकी पत्नी लक्सर हरिद्वार रूट पर टेंपो चलाने वाले एक युवक के संपर्क में थी। उसके साथ बातें करने को लेकर उसने कई बार पत्नी को नसीहत भी किया था। वही उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर ले गया है। कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। उसकी तलाश में एक टीम को लगाया गया है।


Exit mobile version