तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार
रुड़की। तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं लगा तो परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुंडलाना स्थित एक ईंट भट्टे पर मुजफ्फरनगर जनपद के रहने वाले कुछ परिवार मजदूरी करते हैं। बताया गया है कि एक परिवार से तीन बच्चों की मां बुधवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने उसे काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली। जिसके बाद परिजनों को पता चला कि भट्टे पर ही काम करने वाले एक युवक के भाई के साथ प्रेम प्रसंग के चलते भाग गई है। इस संबंध में पीड़ित परिवार की ओर से आरोपी पर महिला को बहला-फसलाकर भगा ले जाने के आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है। महिला उपनिरीक्षक डिंपल जोशी का कहना है कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।