दो सप्ताह से लापता किशोर का नहीं मिला सुराग

चम्पावत। बीते दो सप्ताह पूर्व शारदा नदी के सैलाब में बहे नाबालिक किशोर का तक कोई पता नहीं चल सका है। गोताखोर टीम लापता किशोर की रेस्क्यू में जुटी हुई है। 22 मई की रात को पहाड़ पर हुई मूसलाधार बारिश के कारण शारदा नदी का अचानक जलस्तर बढ़ गया था। जिस कारण बैराज के गेट खोलने के बाद पानी के तेज बहाव में एक ही परिवार के तीन लोग आ गए थे। जिसमें रेस्क्यू के बाद पप्पू यादव और उसके भाई श्यामल का शव बरामद हो गया था लेकिन पप्पू के 12 वर्षीय पुत्र कुंदन का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस की टीम टनकपुर से बनबसा बैराज तक लगातार रेस्क्यू कर रही है। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि अब तक कुंदन लापता चल रहा है। जलस्तर कम होने के बावजूद रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिली है।

error: Share this page as it is...!!!!