2.44 किग्रा चरस के साथ हरियाणा के दो लोग गिरफ्तार

नई टिहरी। टिहरी पुलिस ने सवा दो लाख रुपये लागत की 2 किलो 44 ग्राम चरस के साथ हरियाणा निवासी दो नशा कारोबारियों से पकड़ी है। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि सीएम धामी ने 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त करने का अभियान चलाया हुआ है। जिसे लेकर टिहरी पुलिस पूरी तरह से तत्पर है। इसी क्रम में टिहरी पुलिस ने बीते दिवस को पुलिस को हरियाणा नंबर के वाहन में बड़ी मात्रा में नशा ले जाने की सूचना मिली। जिस पर कांडीखाल पुलिस चौकी ने यहां पर सघन चैकिंग अभियान शुरू किया। उत्तरकाशी से होते हुए हरियाणा नंबर की कार दिखी। जिसे रोकने पर कार सवार भागने लगे। पुलिस ने कार रोककर तलाशी ली तो कार से 2 किलो 44 ग्राम चरस बरामद हुई। कार में चरस ला रहे हरियाणा के जिला पानीपत ग्राम आटा निवासी प्रवीण सिंह पुत्र ईश्वर सिंह और हरियाणा पानीपत निवासी ग्राम डिकाइला निवासी अमित पुत्र राममेहर सिंह को भी पकड़ा गया। जिनके खिलाफ नई टिहरी थान कोतवाली में एनडीपीएस ऐक्ट के तहत विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों का न्यायलय में पेश किया जा रहा है।
एसएसपी भुल्लर ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे नशा करते हैं और नशे के कारोबार के लिए चरस भारी मात्रा में खरीद कर ले जा रहे थे। एसएसपी ने पुलिस टीम की तारीफ कर कहा कि नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही में एसआई अरूण त्यागी व एसआई राजेंद्र सिंह रावत ने बेहतर काम किया है। टीम में इनके अलावा एसएचओ नई टिहरी कमल मोहन भंडारी, एसआई लखपत बुटोला, हेड कांस्टेबल राकेश बिष्ट, कांस्टेबल चंदर सिंह, मुकेश शामिल रहे।