27/06/2021
2 पेटी अवैध शराब के साथ युवक पकड़ा
बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी कपकोट के पर्यवेक्षण में थाना झिरौली पुलिस द्वारा चेकिंग ड्यूटी के दौरान दाड़ोछीना के पास एक युवक ललित प्रसाद (19 वर्ष) पुत्र कैलाश राम निवासी ग्राम व पोस्ट चितई थाना व जिला अल्मोड़ा के कब्जे से 2 पेटी 8 PM (48 अध्धे) व 4 पव्वे Mc dowells अंग्रेजी शराब बरामद कर थाना झिरौली में आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल भुवन पाण्डेय, कॉन्स्टेबल राजेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल जनार्दन कोरंगा शामिल रहे।