दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगे भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य

देहरादून। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्य सोमवार से दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगे। यहां रोड शो के साथ ही पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इस दौरान वह क्रिकेट भी खेलेंगे। शनिवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लठवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष 20 दिसंबर को साढ़े दस बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां उनका स्वागत होगा। इसके बाद रोड शो शुरू होगा, जो बीजापुर गेस्ट हाउस में खत्म होगा। यहां जिला पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। शाम को सीएम आवास में प्रबुद्ध युवा सम्मेलन होगा। अगले दिन टपकेश्वर महादेव के दर्शन के बाद खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे। इसके बाद श्रीनगर गढ़वाल के लिए रवाना होंगे। उसी दिन शाम को भानियावाला में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को पार्टी में सदस्यता दिलाएंगे। युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रदेश में यह पहला दौरा है। उनके दौरे से युवाओं में उत्साह बढ़ेगा। कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा की विजयी में युवाओं की अहम भूमिका होगी। उनके कार्यक्रम के लिए सिद्धार्थ अग्रवाल को कार्यक्रम संयोजक और विपुल मैंदोली को सह संयोजक बनाया गया है।