दो दिवसीय हड्डी रोग शिविर का हुआ समापन, 773 लोगों ने लिया लाभ

पौड़ी। द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली के तत्वावधान में दो दिवसीय हड्डी रोग शिविर का समापन हो गया है। दो दिवसीय शिविर में विशेषज्ञ डाक्टरों ने 773 लोगों को हड्डियों से जुड़ी बीमारियों का निशुल्क चिकित्सा परामर्श व दवा आदि वितरित की गई। जबकि 68 को सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया। द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली में आयोजित दो दिवसीय शिविर के पहले दिन 442 जबकि दूसरे दिन समापन के अवसर पर 331 मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। अस्पताल के अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. अनंत जैन ने बताया कि पहाड़ में अधिकतर लोग स्वच्छ और साफ वातावरण में रहने के चलते फिट और स्वस्थ होते हैं। लेकिन पहाड़ों में लोगों को अधिकतर खून की कमी और हड्डियों से जुड़ी बीमारियां आम दिखाई देती हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविर में अधिकतर लोग घुटनों व कमर दर्द से पीड़ित दिखाई दिये। बताया कि दो दिवसीय शिविर में बुजुर्गों के लेकर युवाओं और महिलाओं में हड्डियों से जुड़े रोगों का निश़ुल्क परीक्षण और जांच व रोग निदान किया गया। बताया कि शिविर में कई मरीजों की पेचीदा व फैक्चर हड्डियों तक का भी आधुनिक विधि से उपचार किया गया। इसके अजावा मरीजों को निशुल्क एक्सरे, सिटी स्कैन, खून की जांच की गई। साथ ही उन्हें दवा आदि भी वितरित की गयी।