21/10/2021
26 अक्टूबर को सिमकनी मैदान अल्मोड़ा में आयोजित होगा बहुद्देश्यीय शिविर
अल्मोड़ा। मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे ने बताया कि दिनॉंक 26 अक्टूबर, 2021 को विकासखण्ड हवालबाग में लगने वाले बहुउद्देशीय शिविर के स्थल को संशोधित किया गया है। उन्होंने बताया कि अब यह शिविर सिमकनी मैदान लोअर माल रोड, अल्मोड़ा में आयोजित किया जायेगा।