25 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बागेश्वर। अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर के आदेशानुसार व श्री शिवराज सिंह राणा क्षेत्राधिकारी महोदय बागेश्वर के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब तथा मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांकः 6 अप्रैल को उपनिरीक्षक मदन लाल थानाध्यक्ष कपकोट द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान शामा रोड दोबटिया के पास वाहन सं0- UK-04-Y-0191 (स्कूटी) को चैक किये जाने पर आरोपी दिनेश राम पुत्र जोगा राम निवासी ऐठान थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र 26 वर्ष के कब्जे से 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। जिसे आरोपी परिवहन करके ले जा रहा था। थानाध्यक्ष कपकोट द्वारा मौके से अवैध कच्ची शराब के साथ आरोपी दिनेश राम उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना कपकोट में उक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मदन लाल थाना कपकोट, आरक्षी ललित मोहन बोहरा शामिल रहे।


Exit mobile version