25 हजार का इनामी तमंचा-कारतूस संग दबोचा
रुद्रपुर। पुलभट्टा पुलिस ने फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। सोमवार को एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने पुलभट्टा थाने में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा आनंद कश्यप उर्फ ननुवा निवासी टीचर्स कॉलोनी किच्छा पर स्मैक तस्करी का आरोप था। आरोपी के खिलाफ पहले शराब और स्मैक बेचने में दो-दो केस दर्ज हैं। जबकि पुलभट्टा थाने में स्मैक बेचने के आरोप में एक केस दर्ज है। ननुवा के अवैध कारोबार में उसके परिवार वाले भी शामिल थे। बताया ननुवा पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। जबकि उसकी पत्नी और भाई को पुलभट्टा पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। ननुवा पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा था। कहा ननुवा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए उच्च न्यायालय की शरण भी ली थी, लेकिन न्यायालय ने उसकी याचिका खारिज कर दी। बताया बीती 28 मई की शाम पुलभट्टा पुलिस और एसओजी की टीम ने ननुवा को सतुईया तिराहे के पास एक 315 बोर के तमंचे और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बरेली से ग्राम सतुईया के रास्ते अपने घर आ रहा था। टीम में पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, एसआई पवन जोशी, हे.का. फिरोज खान, का. ललित चौधरी, एसओजी हे.का. खीम सिंह, भूपेंद्र आर्या रहे।