25 हजार का ईनामी डकैत एसटीएफ ने दबोचा

देहरादून। हरिद्वार जिले से डकैती के दो केसों में चार साल से फरार चल रहे बदमाश को एसटीएफ ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ आरोपी को गिरफ्तार कर हरिद्वार लेकर पहुंची। वहां उसे कोर्ट में पेश किया गया। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में हरिद्वार के कनखल और कलियर थाना क्षेत्र में डकैती हुई। इसमें फरार चल रहे शाहरुख पुत्र लियाकत अली निवासी मैनाठेर, जिला मुरादाबाद, यूपी पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया। एसटीएफ की टीम ने राजस्थान में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। वहां से एसटीएफ की टीम आरोपी को हरिद्वार लेकर पहुंची।
हरिद्वार में 15-16 सितंबर की कनखल के रुद्रविहार कॉलोनी जमालपुर में विकास कुमार के घर पर डकैती हुई थी। घर से गहने, नगदी और अन्य सामान लूटा गया था। वहीं आठ नौ सितंबर को कलियर के महिपाल सिंह के मकान में इसी गैंग ने डकैती की थी। गैंग में शामिल मूंगी उर्फ आरिज उर्फ आरिश उर्फ श्यामबाबू, सैफअली उर्फ गजनी उर्फ आफताब, आजाद और फाल्ला को एसटीएफ पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि गैंग के सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।