24.80 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान स्मैक तस्करी के आरोपी को पकड़ा है। थाना सेलाकुई पुलिस की टीम ने 24.80 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गयी स्मैक की कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गयी है।
सेलाकुई थाना पुलिस की टीम सोमवार रात को गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने आसन नदी किनारे से करीब दो लाख रुपये की कीमत की स्मैक के साथ एक आरोपी अभिषेक पुत्र दया किशोर निवासी ग्राम रूपपुर किरया थाना सिगोडी जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल निवासी पीठवाली गली सेलाकुई को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में एसआई अनित कुमार, कांस्टेबल अनीश, वीर सिंह आदि मौजूद रहे।