24 मई को होगी भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक

हरिद्वार। भाजपा के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष संदीप गोयल की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने बताया कि आगामी 24 मई को जिला हरिद्वार की कार्यसमिति जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित की जाएगी। जिसके अंतर्गत पिछले 3 माह में संगठन द्वारा दिए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही आगामी कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 30 मई को केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून के मध्य महा जनसंपर्क अभियान के माध्यम से होने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की रचना योजना बनाई जाएगी। इस अवसर पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, विकास तिवारी, लव शर्मा, आभा शर्मा ,जिला मंत्री रजनी वर्मा, नेत्रपाल चौहान, अमरीश सैनी, सचिन शर्मा, नकली राम सैनी, सचिन, अरूण आर्य, मनोज शर्मा, मोर्चा अध्यक्ष एजाज हसन ,संजय कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, विक्रम भुल्लर आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version