24 घंटे में सामने आए 26,532 नए मरीज
कोरोना के मामलों में फिर हुआ इजाफा
नई दिल्ली (आरएनएस)। कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट के बाद आज वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटे में 26,532 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। दैनिक मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। कल संक्रमण के 17,191 नए मामले सामने आए थे। इस प्रकार देश में अब तक एक करोड़ ढाई लाख के पार पहुंच गये हैं, जबकि कोरोना को मात देकर ठीक हुए मरीजों की संख्या बढक़र 98.39 लाख के पार पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26,532 नए संक्रमित मिले हैं, इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढक़र 1,02,51,594 हो गई है। वहीं इस दौरान 309 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढक़र 1,48,509 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढक़र 98,39,046 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 32,269 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या तीन लाख से नीचे यानि 2,61,211 तक आ गई है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। देश में कोविड-19 के मामलों में मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है, वहीं राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर बढक़र 95.82 प्रतिशत हो गई है। भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। संक्रमित लोगों की संख्या 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई।
अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर 31 जनवरी तक रोक
कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 31 जनवरी तक बढ़ा दी गयी है। विमानन नियामक डीजीसीए ने बुधवार को यह जानकारी दी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि हालांकि, मामला दर मामला के आधार पर सक्षम प्राधिकारी चुनिंदा मार्गों के लिए उड़ानों की अनुमति दे सकते हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण 23 मार्च से नियमित अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा स्थगित है। हालांकि, वंदे भारत अभियान तथा ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत मई से कुछ निश्चित देशों के लिए विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन की इजाजत है। भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, केन्या, भूटान और फ्रांस समेत 24 देशों के साथ ‘एयर बबल’ समझौता किया है। डीजीसीए ने यह भी कहा कि इसका मालवाहक विमानों के संचालन पर असर नहीं पड़ेगा।